दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Valid Theory पर आप सब में से बहुत सारे लोगों ने भूतों के बारे में तो सुना ही होगा और कुछ लोग तो हर यकीन भी रखते होंगे तो आज का हमारा यह वीडियो भूतों पर यकीन रखने वाले लोगों के लिए ही है तो ज्यादा टाइम खराब न करते हुए ब्लॉग शुरू करते हैं जिसका टाइटल होने वाला है भारत की 10 सबसे भुतहा जगहें
नंबर 10 कुलधरा गांव, राजस्थान
राजस्थान के जैसलमेर से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित कुलधरा गांव में कभी 600 से भी ज्यादा परिवार रहा करते थे पर साल 1825 से इस गांव में कोई नहीं रहता गांव वालों का कहना था कि रात के समय में एक औरत पूरे गांव में घूमा करती थी और गांव वालों के घर के दरवाजे पर दस्तक दिया करती थी दस्तक को सुनने के बाद जो इंसान भी उस दरवाजे को खोलता था वो या तो पागल हो जाता था या फिर उसकी मौत हो जाया करती थी इन्हीं सब कारणों के चलते यहां के सभी निवासी रातों रात इस गांव को छोड़कर चले गए
नंबर 9 गोलकोंडा किला, हैदराबाद
इस किले का निर्माण तेरहवीं शताब्दी में हुआ था स्थानीय लोगों का कहना था इस किले में रानी तारामती कि आत्मा रहती है रानी तारामती के मरने के बाद उसे अपने ही पति के साथ दफना दिया गया था लोगों का कहना था कि यहाँ रानी के चलने की आवाज और रातों में नाचने की आवाज़ आती है जिसके चलते इस किले को भूतिया जगहों में शामिल कर दिया गया
नंबर 8 बृजराज भवन पैलेस, राजस्थान
राजस्थान के कोटे का बृजराज भवन पैलेस लगभग 180 साल पुराना है और साल 1980 में इसे हेरिटेज होटल बना दिया गया था यहां के लोगों का कहना है कि इस होटल में एक ब्रिटिश मेजर बर्टन का भूत रहता है जिसे 1857 में भारतीय सिपाहियों ने मार दिया था इसके बाद से ही मेजर बर्टन का भुत इस भवन में आने वाले सभी लोगों को डराता है
नंबर 7 डाव हिल कर्सियांग, दार्जिलिंग
डाव हिल कर्सियांग दार्जिलिंग को सबसे खूबसूरत इलाको में गिना जाता है अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा यह इलाका अपनी भूतिया अनुभवों के लिए भी जाना जाता है यहां के लकड़ी काटने वाले लोगों का कहना है कि जंगल में उन्होंने एक बिना सिर वाले लड़के को देखा है
नंबर 6 वृंदावन सोसायटी, ठाणे
यह ठाणे की सबसे फेमस हाउसिंग सोसाइटियों में से एक है पर इसके फेमस होने की एक वजह इस सोसाइटी का भूतिया होना भी है यहां रात में आने वाले बहुत से लोगों ने कुछ अजीब घटनाओं का एहसास किया है इसीलिए इस सोसायटी को कई लोग भूतिया भी कहते है
नंबर 5 जीपी ब्लॉक, मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बेहद डरावनी जगह है जिसे हम सभी जीपी ब्लॉक के नाम से जानते हैं यहां के लोगों का कहना है कि उन्होंने चार पुरषों को एक मोमबत्ती की रोशनी में बैठा हुआ देखा है साथ ही में लोग यहां पर यह भी दावा करते हैं तो उन्होंने रात के समय में एक लड़की को लाल कपड़े में घूमते हुए देखा है इन्ही सब घटनाओं के कारण लोग आज भी यहां आने से डरते हैं
नंबर 4 शनिवार वाड़ा किला, पुणे
पुणे का शनिवार वाड़ा किला एक लैंडमार्क साइट है और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए आते हैं यहां आने वाले बहुत से लोगों का कहना है कि इस जगह पर आते ही उनके मन में किसी चीज का डर आ जाता है और उन्हें लगता है कि किले में घूमते समय उनका कोई पीछा कर रहा है जिसके चलते बहुत से लोग इस किले को हांटेड मानते हैं इन्हीं सब कारणों के चलते हैं सूरज डूबने के बाद किसी को भी किले में जाने नहीं दिया जाता है
नंबर 3 मुकेश मिल्स, मुंबई
मुंबई के कोलाबा में मौजूद मुकेश मिल्स काफी फेमस जगह है फिल्मों की शूटिंग से लेकर भूतों की कहानियां तक मुकेश मिल्स बहुत ही ज्यादा चर्चा में रही है यहां के कहानी शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से मिलती हैं 11 एकड़ में फैला यह परिसरात देश की हांटेड जगहों में शामिल है
नंबर 2 जमाली कमली मस्जिद, दिल्ली
दिल्ली के कुतुब मीनार के पास मौजूद जमाली कमली मस्जिद अपनी भूतिया कहानियों की वजह से चर्चा में रहता है लोगों का कहना है कि जमाली कमली मस्जिद में जिन्न रहते हैं जो यहां आने वाले लोगों के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और उनके साथ उनके घर चले जाते हैं यहां होने वाली ऐसी घटनाओं के कारण लोग इस जगह पर जाने से बहुत डरते हैं
नंबर 1 भानगढ़ किला, राजस्थान
राजस्थान में स्थित भानगढ़ किला भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक है राजस्थान के अलवर जिले में स्थित इस किले का निर्माण 17 वीं शताब्दी में हुआ था यहां कई तरह की भुतिया गतिविधियां सामने आने के बाद सरकार ने सूरज डूबने के बाद इस किले में लोगों की एंट्री पर रोक लगा रखी है इस किले में आने वाले लोगों ने कई बार यहां कुछ अजीबो-गरीब चीजें होने की भी बात कही है
इसी के साथ हमारा आज का यह ब्लॉग यही समाप्त होता है उम्मीद है आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा और आगे भी इसी तरह के ब्लोग्स को पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट Valid Theory पर डेली विज़िट करना ना भूले
0 Comments